जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- पटमदा। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए 30 कंबलों का वितरण जमशेदपुर-04 की जिला पार्षद प्रभावती दत्ता के प्रतिनिधि पिंटू दत्ता ने मंगलवार को दलदली पंचायत के हाड़माडीह और माचाबेड़ा गांव में किया। वितरण कार्यक्रम के दौरान दलदली पंचायत की मुखिया सुजाता हांसदा, पंचायत समिति सदस्य पंकज महतो, उपमुखिया सुमित्रा कर्मकार, श्रीमंत महतो, रवि धीवर एवं प्रधान महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे। पिंटू दत्ता ने बताया कि कड़ाके की ठंड में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए कंबल से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने भविष्य में अपने स्तर से भी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...