मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में सुखदेव दास के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें मनोज दास, रंजीत दास, नथूनी दास, विशाल कुमार, गोपाल कुमार सहित 22 लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि आरोपित साजिश के तहत उसके घर पहुंचे। जहां उसको चारो तरफ से घेर लिया तथा गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। विरोध करने पर रॉड व लाठी, डंडा से हमला कर दिया। मारपीट के बाद उसके घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। घर में रखा कीमती सामान, कपड़े, बर्तन, नकदी लूट लिया तथा घर में तोड़फोड़ कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...