चंदौली, मई 17 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में अवैध मिट्टी की खुदाई करते समय एक जेसीबी को पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने गुरुवार की देर रात सीज कर दिया। जबकि मौके से कई खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा रहा। पटपरा गांव के सिवान में कई दिनों से खनन माफिया सक्रिय थे। जो रात 9 बजे अवैध खुदाई करने के काम में लग जाते थे और सुबह के समय काम बंद कर दिया करते थे। इसकी सूचना पीडीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिली को मिली थी। सूचना पर देर रात पटपरा गांव में अवैध खुदाई कर रहे जेसीबी को पकड़ने के लिए एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस की म...