नई दिल्ली, फरवरी 19 -- पटना हाईकोर्ट में 8वीं पास के लिए मजदूर के 171 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 20 मार्च 2025 तक किया जा सकता है। ग्रुप सी के मजदूर के पदों पर यह रेगुलर भर्ती है। रिक्तियों में अनारक्षित पद 74 हैं। एससी के लिए 27, एसटी 02 , ईबीसी 31, बीसी 20, ईडब्ल्यूएस के लिए 17 पद आरक्षित हैं।योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 8वीं पास होना चाहिए। अधिकतम शैक्षिक योग्यता 12वीं तय की गई है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को साइकिल चलाना आना चाहिए। यदि किसी भी स्टेज पर यह पाया जाता है कि आवेदक के पास इस विज्ञापन में निर्धारित योग्यता यानी इंटरमीडिएट (12वी...