सोनभद्र, मई 8 -- अनपरा,संवाददाता। पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस की समय सारणी में संशोधन किया गया है। दिनांक 10.05.25 से गाड़ी सं 13347 *दिनांक 10.05.25 से गाड़ी सं 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस सिंगरौली से 20.15 बजे खुलकर चोपन में 21.40 बजे, रेनुकूट में 22.56 बजे, दुद्धी नगर में 23.20 बजे, विन्ढमगंज में 23.39 बजे, नगर उंटारी में 23.51 बजे, रमना में 00.06 बजे, गढ़वा में 01.00 बजे होते हुए 09.00 बजे पटना पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...