पटना, जनवरी 29 -- कंकड़बाग मेन रोड में सोमवार को पटना वात्सल्य चाइल्ड हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। चिरैयाटांड़ पुल के निकट इस अस्पताल का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया। अस्पताल के प्रधान चिकित्सक डॉ. ऐश्वर्य मिश्रा और डॉ. सुरम्या सिंह ने उनके निरीक्षण के दौरान बताया कि यह अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। बच्चों के सभी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। बच्चों के संपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल के लिए यह अस्पताल समर्पित है। मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, अरुण सिन्हा, देवेश कांत सिंह तथा आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...