पटना, अगस्त 5 -- पटना मेट्रो का उद्घाटन अब अगले माह होगा। सुरक्षा ऑडिट में कमी के चलते 15 अगस्त को उद्घाटन की तिथि टाल दी गई है। नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा खामियों को दूर करने के बाद ही उद्घाटन होगा। उससे पहले मेट्रो परिचालन का ट्रायल किया जाएगा। रेल परिचालन की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने मेट्रो परियोजना का जायजा लिया है। टीम ने सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई अहम सुझाव दिये हैं, जिनपर काम चल रहा है। सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने के बाद इस माह ट्रायल शुरू किया जा सकता है। इसके बाद अगले माह सितंबर में मेट्रो उद्धाटन की तारीख तय की जाएगी। बता दें कि 15 अगस्त को मेट्रो परिचालन शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...