पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में 5,665 मतदान केंद्र हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुसार अधिकतम 1250 निर्वाचकों की संख्या के आधार पर मतदान केन्द्र स्थल को बिना परिवर्तित किए हुए 12 सहायक मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है। सभी 5,677 मतदान केन्द्रों पर बिजली, शौचालय, पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी। मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन रखने की सुविधा रहेगी। मतदाताओं की सहायता के लिए 1950 नंबर कार्यरत है, जिसपर निर्वाचकों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...