बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- पटना में 10 को मनायी जाएगी अगस्त क्रांति अगस्त क्रांति दिवस मनाने को ले भैंसासुर में हुई बैठक बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारतीय लव-कुश मंच एवं सम्पूर्ण क्रांति मोर्चा (जेपी सेनानी) के कार्यकर्ताओं की भैंसासुर में बैठक हुई। मंच के प्रदेश महासचिव प्रो. डॉ. लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि 10 अगस्त को पटना में अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंच की तैयारी समिति की बैठक पटना के मुसल्लहपुर हाट में स्थित शहीद जगदेव कक्ष 27 जुलाई को होगी। 2025 को ऐतिहासिक भूमि पटना के मुसल्लहपुर हाट स्थित शहीद जगदेव कक्ष के प्रथम तल पर होगी। इसमें राज्य भर के लव-कुश मंच के सदस्यों एवं विभिन्न दल के सहयोगियों द्वारा पटना सचिवालय पर झंडा फहराने के क्रम में सात युवा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भार...