पटना, सितम्बर 27 -- महिलाओं के लिए समर्पित पिंक बस का परिचालन पटना में स्कूली समय में होगा। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने इस संबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कहा कि इस पहल से स्कूल-कॉलेज जाने वाली छात्राओं, महिला और शिक्षिकाओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। बिहार में दो चरणों में 100 पिंक बसों का परिचालन हो रहा है। इनमें 30 बसें पटना के विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, पटना जिला और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए पिंक बसें संचालित की जाएंगी। पिंक बस का मासिक पास छात्राओं के लिए 450 रुपए, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 550 रुपए निर्धारित किया गया है। पास बनवाने के लिए 'चलो मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जो एक दिन में जारी हो...