पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पटना में अपराधियों द्वारा व्यापारी की हत्या की कांग्रेस नेताओं ने निंदा की है। पार्टी नेताओं ने कहा कि पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी। कांग्रेस नेता रंजन सिंह, आश नारायण चौधरी, मो. अलीमुद्दीन, गौतम वर्मा, अफरोज खान, अखिलेश कुमार, रविंद्र सिंह, मोहन झा ने कहा थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधी द्वारा हत्या की जाती है। 90 मिनट के बाद पुलिस वहां पहुंचती है। सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधी खुलेआम सरकार और प्रशासन को चुनौती देकर घटना को अंजाम दे रहा है। सरकार को बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि आज एनडीए के गठबंधन के एक भी नेता कानून व्यवस्था पर बोलने के लिए त...