नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जयपुर और दिल्ली के बाद अब पटना में भारतीय युवा कांग्रेस रोजगार मेले का आयोजन करेगी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने सोमवार को कहा कि बेरोजगारी पर केंद्र और भाजपा की सरकारें खामोश हैं, लेकिन युवा कांग्रेस की ओर से इस दिशा में पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा कांग्रेस द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। उसमें 161 कंपनियां शामिल हुईं और 3300 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली। जबकि, कई युवाओं को दूसरे राउंड के साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसी तरह का रोजगार मेला अब पटना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार आज पलायन का गढ़ बन चुका है। बिहार और केंद्र सरकार युवाओं को ...