पटना, जुलाई 16 -- बिहार में अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पटना महानगर युवा राजद ने आयकर गोलम्बर पर पुतला दहन किया। महानगर युवा राजद के अध्यक्ष रोहित कुमार यादव के नेतृत्व में राजद प्रदेश कार्यालय से नारा लगाते हुए पार्टी नेता आयकर गोलम्बर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बिहार में पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र कुमार, वाशु यादव, ऋतिक कुमार, राजा कुमार, रवि कुमार, बिन्दन यादव, रूपेश यादव, राजेश कुमार, शिवेन्द्र कुमार तांती, विक्की यादव, मनोज यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...