पटना, मई 27 -- पटना जिले में पिछले पांच माह में 28 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक हुई है। सेवा मतदाताओं की संख्या पहले की तुलना में कम हुई है। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार पटना जिले में मतदाताओं की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। पटना जिले में सात जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया था। उस समय कुल मतदाताओं की संख्या 50 लाख तीन हजार 61 थी जो 27 मई को बढ़ाकर 50 लाख 31 हजार 964 हो गई है। इस प्रकार पांच माह में पटना जिले में 28 हजार 903 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसमें 14 हजार 285 पुरुष तथा 14 हजार 623 महिला मतदाताओं की संख्या बढी है। थर्ड जेंडर की संख्या पांच माह पहले 167 थी जो अब घटकर 162 हो गई है। इसी प्रकार सेवा मतदाताओं की संख्या पहले 12 ...