पटना, जनवरी 2 -- राजधानी पटना में अत्यधिक ठंड के चलते जिला प्रशासन ने पांचवी तक के स्कूल 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। जिसमें सभी निजी, सरकारी स्कूलों के अलावा प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। वहीं पांचवी से ऊपर तक कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक संचालित होंगी। प्री-बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...