पटना, जून 2 -- श्रम संसाधन विभाग की ओर से दस जून को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में स्थानीय तथा बाहरी नियोजक भाग लेंगे। अभी तक 34 बाह्य नियोजकों ने कार्यालय को रिक्तियां उपलब्ध करायी हैं। कुल 45 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। मेले में मॉल, बीमा, होटल, ऑटोमोबाइल आदि से जुड़ी निजी कम्पनियां रहेंगी। इन कंपनियों की ओर से सेल्स रिप्रेजेनटेटिव, रिसेप्शनिस्ट, बीमा एजेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर इत्यादि पदों पर चयन किया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड में बहाली के लिए भी तीन से चार कम्पनियां रहेंगी। मेले में आईटीआई पास, स्नातक उत्तीर्ण, एमबीए और तकनीकी ट्रेड में पास युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। होटल मैनेजमेंट के अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए पटना के प्रत...