पटना, जून 29 -- कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री, तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य समेत कई जाने माने संत छह जुलाई को पटना आ रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भीड़ नियंत्रण और विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से ऐसे कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नौबतपुर कार्यक्रम के दौरान काफी भीड़ हो गई थी। इसे लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस संबंध में अधिकारियों की टीम गठित हो सकती है, जो भीड़ प्रबंधन और विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से संत समागम के समय शहर की क्या स्थिति हो सकती है इस पर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के बाद ही अनुमति निर्णय लेगा। जिला प्रशासन का कहना है कि गांधी मैदान में कितनी भीड़ होगी व विधि व्यवस्था को लेकर क्या समस...