पटना, सितम्बर 6 -- पटना में शनिवार को डेंगू के 11 नये मरीज मिले। जनवरी से लेकर अब तक 374 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। सबसे अधिक अगस्त में 218 मरीज और सितंबर में अभी तक 79 मरीज मिले हैं। शहर के निजी अस्पतालों में अभी 18 मरीज भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। कई मरीज घर पर ही रहकर इलाजरत हैं। शहर में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि नगर निगम और सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हॉट स्पॉट इलाके में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...