हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता सदर थाना के अदलपुर मे एक मकान के छत पर बालू चढ़ाने के दौरान एक मजदूर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। मृतक सराय थाना क्षेत्र के इनायतपुर परबौधी गांव निवासी शंकर सिंह के 60 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर सिंह था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन दिन से सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर मोहल्ला स्थित एक मकान में बालू चढ़ाने का काम करते था। बालू चढ़ाने के दौरान मजदूर मकान पर से गिर गया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से साथ में काम कर रहे मजदूर ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इल...