पटना, अगस्त 25 -- बिलासपुर मंडल के चांपा-झारसुगुड़ा रेलखंड के बीच तीसरी व चौथी लाइन परियोजना के तहत रायगढ़ स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है। इस रेलखंड से गुजरने वाली छह ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 29 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 31 अगस्त को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, 1 सितंबर को 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस, 29 अगस्त को 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस और 1 सितंबर को 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...