पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। शताब्दी समारोह के अंतर्गत सिखों के नौंवे गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व पर पहुंची यात्रा का जिला पंचायत बारात घर के सामने स्वागत अभिनंदन किया गया। पुष्पवर्षा कर संगत ने यहां शीश नवाया और सेवा की। गौहनिया चौराहा के पास से गुजरी यात्रा पंजाब के अनंतपुर साहिब से शुरू होकर बिहार के पटना साहब तक जा रही है। संगत ने यहां यात्रा के पहुंचने पर वाहेगुरु का खालसा वाहेगुरु की फतेह के जयघोष कर स्वागत किया। पकडिया स्थित बड़ा गुरुद्वारा से जुड़े प्रमुख सदस्यों और भारी संख्या में पहुंची संगत ने यहां शीश नवाया। गुरुद्वारा कमेटी के ज्ञानी शेर सिंह और गुरुमुख सिंह अदि संग ने सेवा करते हुए लोगों को गुरु के बलिदान के बारे में बताते हुए पुष्पवर्षा की। यात्रा में स्वागत सत्कार करते हुए संक्षिप्त जलपान का भी प्रबंध ...