आरा, फरवरी 17 -- -पटना के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा आरा, हमारे संवाददाता। यूपी से पटना जा रही टाटा सफारी से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 2.5 लाख रुपए की विदेशी शराब सोमवार को जब्त की। इस दौरान मौके से पटना के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के सिंगही मोड़ पर वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने की। इस महीने में उत्पाद विभाग को यह तीसरी बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह छह बजे सिन्हा-सरैया रोड में सिंगही मोड़ के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान टाटा सफारी लग्जरी कार के तहखाने से शराब की पेटियां बरामद की गईं। इस दौरान मौके से पटना के दो शराब तस्कर नवल यादव और मोहम्मद परवेज अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। द...