मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मोतिहारी प्रतिष्ठान की ओर से जिले के सभी रूटों पर चलनेवाली बसों के आगमन व प्रस्थान का समय निर्धारित कर दिया गया है। इससे यात्रियों को स्टैंड व गणतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। मोतिहारी प्रतिष्ठान की ओर से पटना, मुजफ्फरपुर समेत जिले के विभिन्न रूटों पर बसों के परिचालन का समय निर्धारित कर दिया गया है। मोतिहारी प्रतिष्ठान से पटना जाने के लिए पहली बस सुबह 05:00 बजे तथा अंतिम बस रात 21:30 बजे खुलेगी। पटना के लिए दूसरी बस सुबह 05:30 बजे तथा तीसरी बस सुबह 06:00 बजे खुलेगी। इसके अलावा मोतिहारी के छतौनी चौक से बखरी के लिए सुबह 06:30 बजे, छौड़ादानो के लिए सुबह 07:10 बजे, रक्सौल के लिए 07:40 बजे, सुबह 08:00 बजे सरकारी बसें खुलेंगी। वही मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के लिए सुबह 08:...