पटना, अप्रैल 24 -- पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर रेल पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर चोरी के मोबाइल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में धनरूआ के बिजावर गांव निवासी शंकर कुमार, आनंद कुमार और तीसरा फैज हसन जहानाबाद जिले के काको थाना इलाके के गोलसार का रहने वाला है। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि फैज हसन इसके पहले भी रेल थाना और कोतवाली थाना से जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...