बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया, संवाददाता। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जनपद में पहली बार बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को शहर के वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मेजबान बलिया (उत्तर प्रदेश) ने पटना (बिहार) को पांच रनो हराया। इस एकदिवसीय मुकाबले का उद्घाटन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। मेजबान टीम की खिलाड़ी चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए, वहीं आकृति और अंजली ने 13, 13 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पटना टीम के खिलाडियों न...