पटना, सितम्बर 21 -- पटना के 15 थानों में नये थानेदारों की तैनाती हुई है। शनिवार को एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने नए थानेदारों के पदस्थापन से संबंधित आदेश जारी किया। इसमें शास्त्रीनगर, रामकृष्णानगर, सचिवालय, दीघा, रूपसपुर समेत 15 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। कई महत्वपूर्ण थानों के थानाध्यक्षों का दूसरे जिलों में स्थानांतरण होने के कारण पद रिक्त हो गया था। वहां प्रभारी थानाध्यक्ष काम कर रहे थे। फतुहा में पुलिस निरीक्षक सदानंद साह थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। वे जक्कनपुर थाना में पर्यवेक्षी पदाधिकारी के तौर पर तैनात थे। पुलिस केंद्र पटना के पुलिस निरीक्षण रवींद्र कुमार को शास्त्रीनगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस केंद्र पटना में तैनात पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार को रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष, विदेशी शाखा पटना के प्रभारी पुलिस निर...