बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- सरमेरा, निज संवाददाता। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र भेजकर सरमेरा से पटना के लिए सरकारी बस चलवाने की मांग की है। इसके साथ ही बड़ी मलावां स्वास्थ्य उपकेंद्र को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने, मालावां पंचायत के शेखड़ा बिगहा गांव में प्राथमिक विद्यालय की नयी यूनिट स्वीकृत करने, सरमेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के रिक्त पदों पर तैनाती करने और नगर पंचायत सरमेरा के विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग से फंड मुहैया करवाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...