पटना, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीके सिंह को यूपी में डीजी (पुलिस महानिदेशक) रैंक में प्रोन्नति मिली है। 1994 बैच के आईपीएस बिनोद कुमार सिंह मूलरूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम श्रीकृष्ण सिंह है। उनका जन्म 9 मई 1971 में हुआ था। बीके सिंह ने इतिहास विषय से एमए, एमफिल और एलएलबी किया हुआ है। श्री सिंह वर्तमान में यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) के पद पर तैनात हैं। डीजी रैंक में प्रोन्नति के बाद उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्हें अभी तक कई महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...