गोपालगंज, फरवरी 14 -- गोपालगंज। शहर में पटना से एक शादी समारोह में शामिल होने आए दंपती का पर्स शहर के एक होटल के समीप से शुक्रवार को चोरी हो गयी। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जानकारी के अनुसार पटना के राजा बाजार 14 से चतुर्भुज गुप्ता अपनी पत्नी मीरा कुमारी गुप्ता के साथ शहर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। वे नगर थाने के जादोपुर रोड़ में स्थित एक होटल में खाना खाने चले गए। जहां से उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया। उनके पर्स में मोबाइल, मंगलसूत्र ,नगद रुपए करीब एक लाख के सामान थे। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मधुमक्खी के झुंड का हमला, पति पत्नी की हालत गंभीर जिले के विशम्भरपुर थाने के जमुनिया गांव में शुक्रवार को खेत देखने जा रहे दंपती पर अचानक मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों जख्मी हो गए।...