आजमगढ़, जनवरी 21 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब मैदान में आयोजित अयाज अहमद ग्राफर मेमोरियल आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट का मंगलवार को मुख्य अतिथि अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने शुभारंभ किया। अखंड इलेवन पटना ने उद्घाटन मैच में टीम कांक्रीट फुटबाल क्लब कुशीनगर को 2-0 से पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अखंड इलेवन पटना एवं कांक्रीट फुटबाल क्लब कुशीनगर के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीमों के मध्य खेला गया मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। मैच के 25वें मिनट में पटना टीम के संदीप ने अपने साथ खिलाड़ी के सटीक पास पर गोलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कुशीनगर की टीम ने जवाब में विपक्षी टीम पर दो आक्रमण किए, लेकिन सटीक निशाना की कमी से बराबरी का अवसर गंवाना पड़ा। खेल के दूसरे हाफ मे...