पटना, सितम्बर 16 -- पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को पहली बार यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। इसमें यात्री सुविधाएं, सामुदायिक सहयोग और सेवा उत्कृष्टता पर चर्चा होगी। पटना एयरपोर्ट के निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कार्यक्रम का आयोजन एयरपोर्ट निदेशालय और एएआई मुख्यालय के निर्देश पर हो रहा है। यात्री सेवा दिवस पर सुबह 7:30 बजे पटना आने वाले पहले विमान के यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण होगा। एयरपोर्ट के आगमन हॉल में लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। वहीं यात्रियों के बीच देशभक्ति विषयों पर प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता होगी। टर्मिनल पर ब्रांडेड फोटो बूथ और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, ताकि यात्री इस विशेष दिन की स...