पटना, जून 21 -- पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया ये या्त्री एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से पटना पहुंचे थे। आरोप लगाया गया कि कई यात्रियों के सामान चेन्नई छूट गया था। जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो नाराज हो गए और हल्ला मचाने लगे। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में कंपनी के आश्वान के बाद लोग शांत हुए। कंपनी ने कहा है कि उनके सामान मंगवा दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पटना चेन्नई फ्लाइट आईएक्स 2936 से 180 यात्री शनिवार को पटना पहुंचे। चार नंबर काउंटर से सामान लेने की घोषणा की गई। लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि इनमें सो दो दर्जन से अधिक यात्रियों के लगेज नहीं थे। समीक्षा के बाद बताया गया कि कि उनके समान चेन्नई में ही छूट गए। यह भी पढ़ें- पूर्व एयर इंडिया कर्मचारी के दावे से अंदर तक हिले वॉर्नर, अब नहीं करेंगे सफर यह स...