पटना, जनवरी 29 -- अवर अभियंता संघ ने पटना उच्च न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। संघ के अध्यक्ष अरविन्द कुमार तिवारी और महामंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारी पुरानी मांग रही है कि बी-टेक डिग्रीधारियों को जेई के पद पर आवेदन करने से रोका जाए। न्यायालय ने संघ की मांग पर मुहर लगा दी। इससे डिप्लोमाधारी अभियंताओं में खुशी की लहर है। राज्य सरकार से अनुरोध है कि कार्य विभागों एवं निगमों में डिग्रीधारी अभियंताओं को जेई के पद से मुक्त किया जाए और डिप्लोमा अभियंताओं की नियुक्ति की जाए। हम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद करते हैं कि सरकार जल्द ही इस निर्णय पर अमल करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...