घाटशिला, दिसम्बर 8 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। प्रखंड के पटनायक शोल निवासी पंडित रामेश्वर पुरी के घर में शनिवार की देररात अज्ञात चोरों द्वारा घर की अलमीरा पर हाथ साफ कर दी गई। जिसकी लिखित सूचना रामेश्वर पुरी ने धालभूमगढ़ थाने को सामानों की सूची के साथ दी है। जिसमें सोने की बाली तीन जोड़ा, सोने का चैन एक, सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, तीन पीस चांदी की अंगूठी, दो पीस लॉकेट, दो पीस सोने का कंगन, एक जोड़ा सोने का पोला, अंगूठी तीन पीस, सोने की नथनी 7 पीस, चांदी का पायल दो जोड़ा और चांदी की अंगूठी चार पीस, तथा Rs.7000 नगद गायब हो गए हैं । जो पुत्र के विवाह में रिश्तेदार द्वारा उपहार स्वरूप पुत्रवधू को दिए गए थे । जिसकी तात्कालिक अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपए के करीब थी। रामेश्वर पुरी अपने घर में पत्नी सहित एक पुत्र और पुत्रवधू के साथ रहते हैं ...