बगहा, नवम्बर 20 -- बैरिया,एक संवाददाता। अपने पूर्व के मंत्री कार्यकाल में नारायण प्रसाद ने पटजिरवा माई स्थान के समुचित विकास का प्रयास किए थे। उन्होंने माई स्थान की चहारदीवारी और एक भवन बनवाए थे।हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस माई स्थान को और विकसित कियाजाएगा। ताकि अन्य जिलों से भी श्रद्धालु और पर्यटक यहां आ सके । इस विकास की आस एक बार फिर जग गई है। क्योंकि नारायण प्रसाद को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद इस क्षेत्र के लोगों में क्षेत्र के विकास की आस जग गई है । अब क्षेत्र के लोग चर्चा करने लगे हैं कि दोबारा उन्हें मंत्री बनने के बाद और तेज गति से नौतन और बैरिया प्रखंड का समुचित विकास होगा। साथ ही साथ शक्ति पीठ पाटजिरवा माई स्थान को आकर्षक और बेहतर विकास हो पाएगा । यही नहीं सरेयामन के विकास को लेकर भी लोगों में आसा जगी है। ...