बगहा, सितम्बर 29 -- बैरिया। नवरात्रि के सातवें दिन मां का पट खुलते ही पूजा पंडालो में भक्तों की भीड उमड पड़ी है । वही पटजिरवा माई स्थान मे सुबह से ही भक्तों की भी भीड़ उमड गई थी। मन्नते पूरा होने पर लोगों ने नारियल और चुनरी माता को चढ़ाया। लोगों ने बताया कि माता के दरबार में आने मात्र से ही भक्तों की सभी मुरादे पूरी हो जाती है। पटजिरवा माई स्थान पर सप्तमी के दिन से ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। अगल-बगल विभिन्न तरह की दुकान भी सज गई है। प्रशासन ने महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाया है। ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। वही तुमकडिया , पखनाहा, संत घाट, खिरिया घाट, बैरिया समेत दर्जनों स्थान पर माता दुर्गा की मूर्ति बनाई गई है। इन पूजा पंडालो में माता की पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड उमड पड़ी है । सभी पूजा पंडालो के अगल-बगल पूजा...