बगहा, अप्रैल 28 -- बगहा। पुलिसिंग कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के मामले में एसपी ने पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही अपर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह को प्रभारी थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपा हैं। एसपी ने बताया कि विगत दिनों थाना के कार्यों की समीक्षा की गई थी। इस दौरान पाया गया था कि थाने में बहुत से मामले लंबित है। ऐसे में थाना अध्यक्ष को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के द्वारा कार्यों में लगातार लापरवाही बरती जा रही थी। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई थी। कार्य के प्रति लापरवाही के मामले में पटखौली थानाध्यक्ष अनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...