रामपुर, मई 27 -- बमनपुरी स्थित पजावा में नगर पालिका ने 20 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। इस जमीन को खाली कराने के लिए पालिका प्रशासन ने पूर्व में कब्जा धारियों को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद मुनादी भी कराई गई। सोमवार को इस जगह पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई। पजावा में तकरीबन 40 बीघा जमीन नगर पालिका की है। इस पर काफी समय से लोगों ने कब्जा कर रखा है। लोगों ने यहां पर अपनी दुकानें बना रखी हैं। कुछ लोगों ने यहां पर अपने मकान भी बना लिए हैं। इसीलिए पालिका ने पूर्व में कब्जा हटाने को लेकर लोग व दुकानदारों को नोटिस दिए थे। इसके बावजूद लोगों ने यहां से कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद सोमवार को इस जगह पर पालिका ने अपना बुलडोजर चला दिया और जगह को कब्जा मुक्त करा दिया है। नगर पालिका के ईओ ने बताया कि अभी 20 बीघा के करीब जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। बाकी क...