बदायूं, फरवरी 27 -- युवा क्लब उसहैत द्वारा ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया। उदघाटन मुख्य अतिथि युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि निराले खां ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये युवा क्लब उसहैत की कमेटी बधाई की पात्र है। ग्रामीण क्षेत्र में टूर्नामेंट होते रहने चाहिये। पहला मुकाबला उसहैत बनाम पजावा के बीच हुआ। जिसमें पजावा क्लब ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला म्यांऊ किंग क्लब एवं उसहैत के बीच हुआ। जिसमें म्यांऊ किंग क्लब ने जीत हासिल की। तीसरा टूर्नामेंट म्यांऊ किंग क्लब बनाम भंद्रा यूथ के बीच हुआ, जिसमें म्यांऊ किंग क्लब ने जीत हासिल की। चौथा मुकाबला उसहैत हिट क्लब और भकरौली टीम ऐजर के बीच हुआ। उसहैत हिट क्लब ने जीत हासिल की। क्वाटर फाइनल में ...