मधेपुरा, नवम्बर 12 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। मौसम में आए बदलाव के बीच ठंड का असर बढ़ने लगा है। ठंड बढ़ने के कारण सुबह और शाम को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ने लगी है। हालांकि धूप निकलने के कारण दिन में मौसम सुहाना रह रहा है। मालूम हो कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण पिछले कुछ दिनों से पारा भी लुढ़क रहा है। अधिकतम तापमान 27- 28 डिग्री रह रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान 14- 16 डिग्री रह रहा है। मंगलवार को सुबह हल्की ठंड महसूस हुई। दोपहिया वाहनों से सफर करने वाले लोग गर्म कपड़े में नजर आए। पैदल आवाजाही करने वाले इक्के - दुक्के लोग भी गर्म कपड़े में दिखे। हालांकि धूप निकलने के बाद मौसम सुहाना हो गया। लेकिन शाम होते ही फिर ठंड महसूस होने लगी। पछुआ हवा चलने के कारण हल्की कनकनी भी महसूस होने लगी। केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि अगले कु...