जहानाबाद, फरवरी 8 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तेज पछुआ हवा चल रही है। पछुआ हवा चलने से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है तो दूसरी और किसानों को भी चिंता सता रही है। किसानों का कहना है कि तेज हवा चलने से फसलों के फूल सूखने का डर है। अभी रबी फसलों में फूल लग रहा है। तेज हवा के कारण खेसारी, चना, मसूर, मटर के फूल खराब हो सकते हैं। इससे उत्पादन पर असर पड़ेगा। किसान कमलेश शर्मा ने बताया कि तेज पछुआ हवा चलने से खेतों में नमी तेजी से कम होगा। इससे पौधों की वृद्धि प्रभावित होगी। गेहूं की फसलों को अतिरिक्त सिंचाई करनी पड़ सकती है। अगर एक-दो दिनों में हवा रुक जाता है तब परेशानी से बचा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...