बांका, दिसम्बर 12 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा एवं इसके आसपास के इलाके में पिछल क‌ई दिनों से ठंड में वृद्धि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।पछुआ हवा चलने से ठंड व कनकनी में इजाफा हो गया है।खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए ठंड से परेशानी उत्पन्न हो रही है।मनुष्यों के साथ ही पशु-पक्षी भी ठंड से हलकान है।खासकर सर्द पछुआ हवा चलने से लोगों को दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा है।सर्द रात इन दिनों गरीबों पर सितम ढा रही है।ठंड में लगातार दिनों-दिन वृद्धि होने के बावजूद सरकारी स्तर पर अबतक चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।दिनोंदिन तापमान लुढ़कने से ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...