सहरसा, दिसम्बर 22 -- कहरा/सत्तरकटैया, एक संवाददाता। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में तीसरे दिन रविवार को भी कड़ाके की ठंड और तेज पछिया हवा के कारण कनकनी बरकरार रही। हालांकि करीब पांच मिनट के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन इससे ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। शुक्रवार से जारी शीतलहर और तेज पछिया हवा के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ठंड से बचाव के लिए बीते तीन दिनों से अधिकांश लोग अपने जरूरी कार्य छोड़ घरों में दुबके हुए हैं, जबकि कई लोग अलाव के सहारे समय बिता रहे हैं। इस कनकनी भरी ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरों, पशुपालकों और जरूरी काम से बाहर निकलने वालों को हो रही है। उन्हें स्वयं के साथ-साथ मवेशियों को भी ठंड से बचाने की चिंता सताने लगी है। शीतलहर से जनजीवन प्रभावित: सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी शीत...