जौनपुर, जून 28 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्याकांड में 15 महीने बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को पुलिस ने बरगुदर पुल से गैंगस्टर के आरोपी और 25 हजार के इनामी संगम यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संगम यादव हुसैनाबाद थाना शाहगंज क्षेत्र का निवासी है। जनपद के विभिन्न थानों में कुल 14 मुकदमे है। क्षेत्र के बोधापुर निवासी भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या 15 माह पहले हुई थी। घटना वाले दिन प्रमोद को शादी का कार्ड देने के बहाने बाइक सवार बदमाशों ने रोककर गोली मारकर हत्या कर दी थी। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखिबर की सूचना पर बरगुदर पुल के समीप गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि प्रमोद हत्याकांड में शामिल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...