फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को ट्रेडिंग का झांसा देकर 25 लाख 67 हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाते की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी राजवीर को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर विज्ञापन देखकर ट्रेडिंग शुरू किया। व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर ठगों ने उसे ब्लिंक्स एक्स नामक एप इंस्टॉल करवाई और खाते से निवेश कराया। जब पीड़ित ने पैसे निकालने चाहे तो रकम फंस गई। पुलिस जांच में सामने आया कि राजवीर ने अपने साथी आकाश का बैंक खाता ठगों को दिया था, जिसमें दो लाख रुपये आए। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...