गाजीपुर, मई 8 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद में हुई मारपीट के मामले में दिलदारनगर पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह केस उप निरीक्षक राजितराम यादव की तहरीर पर किया गया है। इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं सभी पचोखर निवासी हैं। मारपीट में आरोपियों में राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, नागेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रजीत, प्रदीप, मनोज, शिवकुमार, गौरी यादव, अर्जुन, हर्ष यादव, रामबली, अवजागीर, नीरज, सुभाष, हिमांशु, झुन्ना, अंगद, राकेश राय, रमेश, उत्तम उर्फ मुन्ना, आनन्द राय, विपिन, अवधेश राय, आकाश राय, अनुराग राय, सन्दीप राय, कमलेश, पुतीन राय व विवेकानन्द हैं। बता दें कि पचोखर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी। जिसमें एक...