फिरोजाबाद, जनवरी 16 -- थाना पचोखरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेलते हुए 8 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की है। थानाध्यक्ष अमित कुमार तोमर थाना पचोखरा ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से जुआ खेलते आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त के नाम सुमित कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह, सूरज पुत्र भूरी सिंह, पंकज पुत्र रामशंकर, राहुल पुत्र हरिशंकर, अरुन पुत्र गीतम सिंह, ध्रुव पुत्र कालीचरन, कुलदीप पुत्र सत्यवीर सिंह, लवकुश पुत्र चन्द्रपाल सिंह बताए है। सभी ग्राम सुजातनगर थाना पचोखरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के पास से कुल 5055 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 13 जी एक्ट (जुआ) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जुआरियों को जेल भेजा...