चंदौली, सितम्बर 10 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में मंगलवार को बलुआ पुलिस ने 25 हजार के इनामी गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने बताया कि सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत ककरही गांव निवासी शेखलाल सोनकर उर्फ सोनू शातिर गो तस्कर है। उसके खिलाफ चंदौली कोतवाली में पहले से मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था। उस पर पचीस हजार का इनाम घोषित के साथ ही वारंट जारी था। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है। सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह उसके घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ बलुआ थाना और चंदौली ...