ललितपुर, दिसम्बर 21 -- ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पता विजयपुर निवासी जय देवी पत्नी ललित कुमार ने महरौनी पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 18 दिसंबर को उसके घर पर दो अज्ञात व्यक्ति आये, जिन्होंने अपने आप को विद्युत विभाग का कर्मचारी बातकर डेढ़ लाख बिल बकाया बताया। बिल जमा करने के लिए उन्होंने पचास हजार रुपये ले लिए। उन्होंने जब रसीद मांगी तो इन लोगों ने बीस हजार रुपये और मांगे। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...