प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 28 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के करैला बाजार में 16 जून की कार से पहुंचे लोगों ने विवाद के बाद दो दोस्तों को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। दो राहगीर भी इस गोली कांड में जख्मी हुए थे। पुलिस ने प्रकाश में आए अभियुक्त महफूज उर्फ मैफुजुर रहमान पुत्र मोइजुर रहमान निवासी पूरे देवजानी को एसटीएफ के सहयोग से पकड़ा है। कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव निवासी एकलाख अहमद 16 जून की शाम गांव के ही अपने दोस्त नवाब अली के साथ पट्टी थाना क्षेत्र के करैला में एक दुकान बैठा था। इस दौरान कार सवार लोग पहुंचे। विवाद के बाद गोली चला दी थी। इसमें दो दोस्तों के साथ दो राहगीर भिवनी गांव निवासी अर्पित पटेल के हाथ और तगुड़ी निवासी मो. सोहेल के पेट में छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कि...